आगरा में पकड़े गए बांग्लादेशी, घरों में लगा है DTH और पक्का बिजली Connection 

आगरा में पकड़े गए बांग्लादेशी, घरों में लगा है DTH और पक्का बिजली Connection 

आगरा, अमृत विचार। यूपी के आगरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां 40 के करीब बांग्लादेशी पकड़े गए हैं जो अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसे और यहां रहने लगे। इन लोगों के घरों में केबल कनेक्शन हुए बिजली के मीटर भी लगे मिले हैं। इतना ही नहीं इन लोगों के पास भारत का आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। ये पूरी कार्रवाई खुफ़िआ एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर की गयी है।     

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि पकड़े गए बांग्लादेशियों ने सीमा पर करने के लिए दलालों को प्रति व्यक्ति 15 से 20 हजार रुपये दिए। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 स्थित खाली जमीन पर कुछ बांग्लादेशी परिवारों के झुग्गी डालकर रहने की खुफ़िआ सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने रविवार को यहां छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 15 पुरुष और 13 महिलाओं को पकड़ा है। इनके साथ 12 साल से ऊपर के 4 और 3 माह से लेकर 8 साल तक के 8 बच्चे भी हैं। पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -Ravidas Jayanti: संतगुरु रविदास की जयंती पर मायावती ने अर्पित किए श्रद्धा- सुमन, कहा- राजनीतिक स्वार्थ की खातिर रविदासजी को माथा न टेके