हल्द्वानी: उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क का होगा विस्तार : भट्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्य में रेल प्रोजेक्ट को 5,004 करोड़ रुपये का प्रावधान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार के 18,901 करोड़ के 243 किमी लाइन बिछाने के चार प्रोजेक्ट चालू हैं। इस वित्तीय वर्ष में भी रेलवे के विस्तार के लिए 5,004 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 11 विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की योजना में प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, हर्रावाला, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआं, रामनगर, रुड़की और टनकपुर स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा टेक्नो इकोनॉमिक फैसिलिटी के लिए काठगोदाम, देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को चुना गया है। राज्य में रेलवे के विस्तारीकरण के लिए रेल फ्लाईओवर, अंडर ब्रॉडगेज आदि काम होंगे। एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत सात रेलवे स्टेशनों में स्टॉल लगाने का भी प्रावधान है।