डिंपल यादव से ही चालू करा लेना सप्लाई- बोले अधिकारी, अंधेरे में डूबे भारापुर जरारा के लोग

मैनपुरी। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी डिंपल यादव को भारापुर जरारा के लोगों को वोट देना महंगा साबित हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बीते करीब 15 दिनों से ठप पड़ी हुई है और दिन ढलते ही पूरा गांव अंधेराकामय हो जाता है।
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब विद्युत विभाग के कर्माचारियो और अधिकारियों से लाइट चालू करने की कराने की मांग की तो उन्होंने कहा कि सीधे मैनपूरी की सांसद डिंपल यादव से ही सप्लाई चालू करा ली। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सांसद डिंपल यादव से की तो वो खुद गांव पहुंची और डीएम मैनपुरी को फोन कर विद्युत सप्लाई जारी0 कराने की बात कही।
लेकिन करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारियो ने गांव की विद्युत सप्लाई अभी चाली नहीं की है। वहीं अब इस मामले अधिशासी अभियंता कहना है कि गांव में लोगों ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है, जिसके चलते ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद की गई थी। लेकिन हो सकता है कल तक गांव के 50 फीसदी लोगों का बिल जमा हो जायेगा और विद्युत सप्लाई जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-सपा का समाज को बांटने का जहर बेअसर हो गया... एमएलसी चुनाव में BJP की जीत पर केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज