बरेली: चालान करते समय नंबर भूला दरोगा, दूसरी बाइक का काट दिया चालान
बाइक मालिक काट रहा थाने के चक्कर, कहा कि दरोगा करें चालान का भुगतान
.jpeg)
बरेली, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान बीसलपुर रोड पर दरोगा बाइक का नंबर ही भूल गया और दूसरा नंबर डालकर चालान कर दिया। चालान का संदेश जब दूसरे बाइक सवार के पास पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। वह तुरंत थाना बारादरी पहुंचा और इंस्पेक्टर अपराध को पूरी बात बताई। पीड़ित ने बताया कि वह दो दिन से चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
दो दिन पहले रुहेलखंड चौकी पर तैनात एक दरोगा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार बिना हेलमेट के पहुंच गया। उन्होंने बाइक का चालान कर दिया, लेकिन मोबाइल पर नंबर डालते वक्त चालान होने वाली बाइक के दो नंबर भूल गए। जिस बाइक का चालान होना था। उसका आखिरी में 42 नंबर था। जबकि दरोगा ने 52 नंबर लिख कर चालान कर दिया। बाइक सवार का फोटो भी खींच लिया।
यह संदेश जब 52 नंबर की बाइक मालिक के पास पहुंचा तो वह नवाबगंज के एक गांव से दौड़ता हुआ शुक्रवार को थाना बारादरी पहुंचा। वहां उसने दरोगा की गलती को बताया, लेकिन दरोगा मौजूद नहीं था। इसके बाद पीड़ित चला गया। पीड़ित ने बताया कि दरोगा या तो चालान के रुपये अपने पास से जमा करे या फिर जिस बाइक का चालान किया है, उससे चालान के रुपये जमा कराए। हालांकि अभी तक इस मामले का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि आता तो वह समाधान करा देते।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौसम में उतार-चढ़ाव से बढ़ी रतुआ रोग की आंशका, किसानों को जारी की गई गाइडलाइन