अयोध्या : जनरेटर चुराने वाले छह आरोपित गिरफ्तार
काम-धंधे की आड़ में पार कर देते थे जेनरेटर

एक खरीदार समेत छह गिरफ्तार, 10 जेनरेटर बरामद
अमृत विचार, अयोध्या। सार्वजनिक समारोह में टेंट, लाइट, डीजे आदि का काम करने वाले युवक काम-धंधे की आड़ में जेनरेटर पार कर देते थे। इसके लिए बाकायदा गिरोह बना लिया था। बैंक को विद्युत आपूर्ति के लिए रखा एक जेनरेटर भी गिरोह ने पार कर दिया। शिकायतों के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो एक खरीदार समेत छह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके कब्जे से कुल 10 जेनरेटर बरामद हुए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी देहात एके सोनकर ने बताया कि एक- डेढ़ माह में ही जिले के पूराकलंदर, इनायतनगर, खंडासा और कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में जेनरेटर चोरी के कुल नौ मामले दर्ज हुए। सीओ मिल्कीपुर आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में खंडासा थाना प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने सर्विलांस की मदद से मड़हा पुल इब्राहिमपुर के पास से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया तो गिरोह का खुलासा हुआ।
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पता कैंट थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी ऋषि, फत्तेपुर निवासी राजकुमार, सचिन गौतम, बॉबी व हरीपुर जलालाबाद नेवली का पुरवा निवासी धर्मेंद्र कुमार बताया। इनसे एक जेनरेटर खरीदने वाले इसी थाना क्षेत्र के कोटसराय निवासी राहुल मौर्य को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल 10 जेनरेटर सेट बरामद हुए हैं। यह लोग अपने सामान की आड़ में जेनरेटर भी लाद ले जाते थे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : स्टार्म वाटर ड्रेनेज यूटीलिटी डक्ट की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त नाराज