हल्द्वानी: युवक का धड़ गायब, हाथ-पैर का हुआ पोस्टमार्टम
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। लापता युवक का छह दिन बाद शव मिलने से हड़कंप मच गया। घर से महज आधा किलो मीटर दूर सरसों के खेत में मिले युवक का धड़ गायब था। ऐसे में रुद्रपुर में चिकित्सकों ने युवक का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद हल्द्वानी में युवक के हाथ और पैर का पोस्टमार्टम कर डीएनए सुरक्षित रखा गया।
दूधियानगर वार्ड 18 रुद्रपुर निवासी अनिल शर्मा (23) पुत्र स्व.होरी लाल शर्मा पिछले एक माह से बेरोजगार था। वह सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता था और यहां अपने अविवाहित चाचा नन्हें के साथ रहता था। अनिल के बड़े भाई सूरज ने बताया कि अनिल अक्सर रात देर से घर आता था, लेकिन 24 जनवरी को वह घर से निकला तो फिर लौटकर नहीं आया।
30 जनवरी को परिजन रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे। जहां एक लावारिस शव की जानकारी मिले। परिजन मॉर्चरी पहुंचे तो शव का धड़ गायब था। जिसके बाद परिजनों ने हाथ पर गुदे टैटू और कपड़ों से शव की शिनाख्त अनिल के रूप में की।
इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं सौंपी गई है, लेकिन सूरज का कहना है कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता। कुछ दिन पहले घर के पास रामलीला मैदान में उसका एक युवक से विवाद हुआ था। जिसमें अनिल ने उक्त युवक का मोबाइल छीन लिया था। सूरज का कहना है कि अनिल नशा करता था, लेकिन उसकी मौत और नशे के ओवरडोज से नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है।