केंद्रीय बजट में जम्मू कश्मीर की उपेक्षा की गयी : कांग्रेस

केंद्रीय बजट में जम्मू कश्मीर की उपेक्षा की गयी : कांग्रेस

जम्मू। कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में इस केंद्र शासित प्रदेश की उपेक्षा की गई है और बढ़ती कीमतों तथा बेरोजगारी से निपटने के लिए इसमें कोई ‘रोडमैप’ नहीं है।

ये भी पढ़ें - Budget 2023: देशभर की विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के लिए 19,518 करोड़ रुपये आवंटित

पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने एक बयान में कहा,‘‘यह आम बजट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आर्थिक नीतियों से सर्वाधिक प्रभावित छोटे व्यापारियों के अलावा गरीबों, बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए कोई अच्छी खबर नहीं लाया है।’’

उन्होंने कहा कि बजट में बढ़ती कीमतों, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और किसानों द्वारा सामना किये जा रहे आर्थिक संकट से निपटने के लिए कोई ‘रोडमैप’ नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘जम्मू कश्मीर की आम बजट में उपेक्षा की गई है। इसके अलावा इसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के श्रमिकों की पारिश्रमिक नहीं बढ़ाई गई है।’’

रविंदर शर्मा ने कहा,‘‘बजट में मध्यम वर्ग को छोटी सी कर छूट के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है। जिन किसानों से उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, वे भारी आर्थिक संकट में हैं और बजट में उनके लिए कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है।’’ इस बीच, जम्मू स्थित फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (एफओआई) ने केंद्रीय बजट को "उद्योग अनुकूल" और जम्मू कश्मीर में समाज के सभी वर्गों के लिए फायदेमंद बताया। 

ये भी पढ़ें - बजट पेश करने के अवसर पर हाथ से बनी कर्नाटक की ‘कसूती’ साड़ी पहने दिखीं निर्मला सीतारमण