बहराइच: नानपारा कोतवाल का Facebook अकाउंट हुआ हैक, परिचितों से मांग मांग रहा रूपये

बहराइच: नानपारा कोतवाल का Facebook अकाउंट हुआ हैक, परिचितों से मांग मांग रहा रूपये

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा कोतवाली में तैनात कोतवाल का हैकर ने फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद उनके परिचितों को मैसेज भेजकर रूपये की मांग करने लगा। जानकारी होते ही कोतवाल को उनके परिचितों ने फोन कर इसकी जानकारी दी। वहीं कोतवाल ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। 

Image 2023-02-01 at 11.00.010

बता दें कि जिले के नानपारा कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ की तैनाती है। उनके नाम से फेसबुक अकाउंट बना हुआ है। रात में किसी हैकर ने फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया। इसके बाद लोगों को मैसेज भेजने लगा। कुछ लोगों से गूगल पे और फोन पे से रूपये भेजने की बात कही।

इसकी जानकारी संबंधित लोगों ने कोतवाल को दी। जिस पर उन्होंने अपना फेसबुक देखा। साथ ही लोगों के नाम संदेश लिखा। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि यह हैकरों की करतूत है। कोई पैसा न भेजे। उन्होंने बताया कि वह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-हमीरपुर में शादी से लौट रहे सरपंच समेत दो की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल