उप्र: दो पालियों में बीएड प्रवेश परीक्षा कल

लखनऊ, अमृत विचार। सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए हुए बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ समेत यूपी के 73 जिलों में कल यानी रविवार को किया जायेगा। परीक्षा शुरू होने से पहले शनिवार को सभी अधिकारियों से साथ लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की तो वहीं जिले स्तर …
लखनऊ, अमृत विचार। सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए हुए बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ समेत यूपी के 73 जिलों में कल यानी रविवार को किया जायेगा। परीक्षा शुरू होने से पहले शनिवार को सभी अधिकारियों से साथ लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की तो वहीं जिले स्तर पर भी बीएड कोआर्डिनेटर ने सभी केन्द्राध्यक्षों से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया और केन्द्रों का सैनिटाइजेशन कराये जाने का निर्देश दिया गया।
बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान 14 नोडल केन्द्रों से निगरानी की जायेगी। इसके साथ ही 4 उप नोडल केन्द्र भी बनाये गये हैं। सभी नोडल प्राभरियों के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने बताया कि प्रदेश के 73 जनपदों में 1089 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 431904 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु प्रदेश सरकार, जिला-प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुए, वर्तमान में कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत, अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। परीक्षा में निगरानी के लिए सचल दल भी तैनात किए गये है। बता दें कि कोरोना काल में महाविद्यालय शिक्षक की ओर से परीक्षा टालने की मांग गयी थी लेकिन शिक्षकों की मांग को नहीं माना गया।
ये है परीक्षा का समय
– प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12
– द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5
– परीक्षा केन्द्र पर 25 मिनट पहले पहुंचें
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस अलर्ट, नियत्रंण कक्षा से होगी निगरानी
पहली बार आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करते हुए अभ्यर्थी के चेहरों के कुल 27 स्थानों की सूचनाओं को डिजिटल डेटा में बदलकर, इनकी चारों दिशाओं में जांच करेगा और प्रत्येक अभ्यर्थी की 13 विशिष्ट व व्यक्तिगत विशेषताओं, यथा उसके बाल, चश्मा, आयु, लिंग इत्यादि को सम्मिलित कर परीक्षण करेगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है जो आडियों रिकार्डिंग भी करेगा।
प्रवेश पत्र रखे साथ में, उंगलियों के लिए जायेंगे निशान
परीक्षा के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की पहचान के लिए उसकी अंगुलियों के निशान भी लिये जायेंगे और उसके द्वारा आवेदन करते समय दिये गये उंगलियों के निशान से इनका मिलान किया जायेगा। वहीं प्रवेश पत्र पर साफ फोटो दिखे ऐसा प्रिंट परीक्षार्थियो के पास होना चाहिए।
लखनऊ में 82 केंद्रो पर होगी परीक्षा
वहीं लखनऊ बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 82 केन्द्र बनाये गये हैं। लखनऊ नोडल प्रभारी प्रो. ध्रुव सेन सिंह बातचीत में बताया कि डीएम अभिषेक प्रकाश व अन्य अधिकारियों एडीएम ट्रांस गोमती, एसीएम चतुर्थ, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से नामित उप समन्वयक मनोज यादव व राजेश सिंह की ओर से परीक्षा संपन्न करायी जायेगी। जिलाधिकारी लखनऊ को ऑन बोर्ड लेते हुए बीएड केंद्र के केंद्राध्यक्षों के साथ वीडियो मीटिंग भी और सभी को पारदर्शिता पर खास फोकस करने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गये।