Joshimath Crisis: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली- पानी के बिल माफ, श्रमिकों को मिलेंगे प्रतिमाह दो हजार

Joshimath Crisis: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली- पानी के बिल माफ, श्रमिकों को मिलेंगे प्रतिमाह दो हजार

देहरादून, अमृत विचार। सरकार ने जोशीमठ के उन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत दे दी है, जो आपदा की जद में आए हैं। ऐसे प्रतिष्ठानों के छह माह तक के पानी व बिजली के बिल माफ होंगे।

साथ ही इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों का रोजगार प्रभावित होने के मद्देनजर उन्हें दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह की दर से सहायता राशि दी जाएगी। जोशीमठ को लेकर गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए। आपदा प्रबंधन सचिव डा रंजीत कुमार सिन्हा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की ब्रीफिंग में यह जानकारी साझा की।

जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के छह माह तक के पानी व बिजली के बिल माफ करने का सरकार ने निर्णय लिया था। साथ ही अस्थायी रूप से पुनर्वासित परिवारों का रोजगार प्रभावित होने के मद्देनजर प्रति परिवार के दो सदस्यों को मनरेगा के लिए तय दरों के आधार पर सहायता राशि देने का निश्चय किया गया था। इसमें व्यावसायिक प्रतिष्ठान व उनके कार्यरत श्रमिकों से संबंधित विषय छूट गए थे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में हैं क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा - Amrit Vichar

आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में इन विषयों पर भी विमर्श किया गया और ऐसे व्यक्तियों को भी सरकार के निर्णय का लाभ देने पर मुहर लगाई गई। उन्होंने बताया कि आपदा की जद में आए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों को उसी तरह सहायता राशि दी जाएगी, जैसी कोविड-19 के समय दी गई थी। उधर, चमोली के डीएम को इस संबंध में जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: बाबा बनकर चरस तस्करी करते पकड़े गए राजस्थान के तस्कर - Amrit Vichar