बरेली : आज से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म, कई छात्रों की सीट नहीं हुई लॉक
विषय परिवर्तन न करने की वजह से नहीं हो सकी सीट लॉक
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए) के परीक्षा फार्म मंगलवार से भरे जाएंगे। हालांकि अभी भी कई छात्र ऐसे हैं, जिनकी सीट लॉक नहीं हो सकी है। इसकी वजह है कि उन्होंने निर्धारित समय में विषय परिवर्तन नहीं किया है।
बरेली कॉलेज के भी 30 ऐसे छात्र हैं, जिनकी सीट लॉक नहीं हो सकी है।
महाविद्यालय के द्वारा सूचना देने के बाद भी इन छात्रों ने विषय परिवर्तन नहीं कराया। अब यह छात्र परीक्षा फार्म भरेंगे तो उन्हें परेशानी होती थी। महाविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इन छात्रों की सूचना भेज दी गई है ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा कई अन्य महाविद्यालयों के छात्र भी हैं, जिनकी सीट लॉक नहीं हुई है।
विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 31 जनवरी से 13 फरवरी निर्धारित की है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 195173 छात्रों ने पंजीकरण कराया और 164789 के प्रवेश हुए हैं। करीब 30 हजार छात्रों के प्रवेश नहीं हुए हैं, इनमें कई की सीट लॉक नहीं हुई है, जबकि विश्वविद्यालय ने 23 जनवरी तक विषय परिवर्तन का मौका दिया था।
बरेली कॉलेज के मुख्य प्रवेश नियंत्रक डा. एके सिंह ने बताया कि कॉलेज के करीब 150 छात्रों ने विषय परिवर्तन किया है। इनकी सीट भी लॉक कर सूची कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कई छात्र विषय परिवर्तन की जानकारी कर रहे थे। इसके लिए प्रवेश पोर्टल पर भी डेटा अपडेट कर दिया गया है। छात्र लॉगिन आईडी से अपने विषय परिवर्तन देख सकते हैं, ताकि छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें- बरेली : NEFT and RTGS के लिए लिंक कराना होगा मोबाइल नंबर, डाक विभाग ने जारी की चेतावनी