रामपुर: एमएलसी सीटों के लिए मतदान, 45.04 फीसदी वोट पड़े
टांडा में सबसे अधिक 70.27 प्रतिशत मतदान, राजकीय इंटर कालेज बिलासपुर दक्षिण भाग में सबसे कम 24.14 प्रतिशत वोट पड़े

रामपुर, अमृत विचार। खराब मौसम के दौरान स्नातक विधान परिषद सदस्य की बरेली-मुरादाबाद सीट पर जिले में कुल 45.04 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक जल निगम भवन, नगर पालिका परिषद कार्यालय टांडा में 70.27 प्रतिशत वोट पड़े। जबकि, राजकीय इंटर कालेज बिलासपुर दक्षिण भाग में सबसे कम 24.14 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले भर के 12 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 45.04 प्रतिशत मतदान रहा। जिसमें 49.71 प्रतिशत पुरुष, जबकि 38.19 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। शाम 4 बजे के बाद मतदानकर्मियों ने मत पेटियों को कलेक्ट्रेट में जमा कराईं, जहां से बरेली को मतपेटिकाएं रवाना कर दी गईं।
- शांतिपूर्वक तरीके से मतपेटिकाएं सील करके बरेली भेजी गईं
- जिले में बने 12 मतदान केंद्रों पर थे 12248 स्नातक मतदाता
जिले भर में सुबह 8 से 10 बजे तक 1.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि दोपहर 12 बजे तक 10.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद अपराह्न 2 बजे तक 27.82 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 4 बजे मतदान 44.96 प्रतिशत हुआ। जिले भर में 12 मतदान केंद्रों के 21 बूथों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। एमएलसी चुनाव के लिए जिले में 12248 मतदाताओं में 44.96 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था और मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
एमएलसी चुनाव कराए जाने के संबंध में उप जिला निर्वाचन जिलाधिकारी हेम सिंह ने बताया कि हर बूथ पर एक माइक्रो आब्जर्वर और एक स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा छह सेक्टर मजिस्ट्रेट और छह जोनल मजिस्ट्रेट की देखरेख में मतदान कराया गया है। मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। मतदान में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई शांतिपूर्ण माहौल में मतदान निपट गया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां कलेक्ट्रेट जमा हो गई हैं। इसके बाद उन्हें बरेली भेज दिया जाएगा क्योंकि मतगणना बरेली में होनी है।
किसी बूथ पर नहीं लगी मतदाताओं की लंबी कतार
सुबह 8 बजे से शुरु हुए मतदान के दौरान किसी भी बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार नहीं लगी। आधे से अधिक संख्या में स्नातक मतदातओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया और वे अपने घरों से निकलकर बूथ तक नहीं पहुंचे। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोपहर 1 बजे तक महज नौ मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। इसी प्रकार राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज में दोपहर 2 बजे दो बूथों में एक पर कुल 27 और दूसरे बूथ पर 59 वोट पड़े थे। किले के भीतर टिक्की-बताशे का ठेला लगाए मोहन ने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों की भीड़ उमड़ना चाहिए थी। ज्यादा ग्राहक आएंगे इसीलिए हमने खराब मौसम के बावजूद काफी सामान तैयार किया था। लेकिन, वोट डालने के लिए तो कोई आ ही नहीं रहा है।
इन केंद्रों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान
मतदेय स्थल- पुरुष- महिला- योग
क्षेत्र पंचायत कार्यालय स्वार, उत्तर दिशा- 34.94- 30.53- 33.50
क्षेत्र पंचायत कार्यालय स्वार, दक्षिण दिशा- 46.35- 35.10- 43.05
जल निगम, नपा परिषद कार्यालय, टांडा- 79.87- 50.68- 70.27
क्षेत्र पंचायत कार्यालय, सैदनगर- 53.42- 36.70- 47.87
रा. इंटर कालेज बिलासपुर उ. दिशा- 60.71- 57.89- 59.57
रा. इंटर कालेज बिलासपुर द. दिशा- 29.17- 14.29- 24.14
रा. इंटर कालेज बिलासपुर मध्य दिशा- 48.06- 35.16- 42.72
जिला पंचायत भवन रामपुर पूर्व दिशा- 48.95- 35.98- 43.63
जिला पंचायत भवन रामपुर मध्य दिशा- 49.68- 36.76- 42.90
जिला पंचायत भवन रामपुर द. दिशा- 47.96- 34.29- 41.54
नेहरु नगर पालिका कन्या इंटर कालेज- 78.23- 43.37- 56.88
राजकीय हामिद इंटर कालेज पूर्व दिशा- 68.06- 54.00- 60.88
राजकीय हामिद इंटर कालेज मध्य दिशा- 44.74- 26.26- 34.29
राजकीय महिला महाविद्यालय किला- 52.24- 16.09- 34.06
राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज उ.- 45.83- 38.51- 41.11
क्षेत्र पंचायत कार्यालय चमरौआ- 46.62- 41.28- 44.46
क्षेत्र पंचायत कार्यालय शाहबाद उ. दिशा- 50.48- 36.31- 45.61
क्षेत्र पंचायत कार्यालय शाहबाद द. दिशा- 43.60- 27.55- 38.51
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिलक कक्ष-1- 68.33- 46.67- 58.08
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिलक कक्ष-2- 48.61- 43.55- 46.70
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिलक कक्ष-3- 43.59- 34.90- 40.20
कुल------------------------- 49.71- 38.19- 45.04
जिले में एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ सभी पोलिंग पार्टियां मतपेटियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई हैं। जिले में 45.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। -हेम सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढ़ें:- विदेशी मेहमानों को पसंद आया रामपुर के व्यंजनों का स्वाद