टीम के तालमेल और जुनून से बनती है फिल्म: CSJMU में चल रही वर्कशॉप छात्रों ने विशेषज्ञों से जानीं लाइट और कैमरे की बारीकियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से चल रही तीन दिवसीय फिल्म मेकिंग वर्कशॉप में छात्रों ने 30 मिनट में शॉर्ट फिल्म बनाई। कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को फिल्म के एक्सपर्ट्स ने छात्रों से बातचीत करके फिल्म की बारीकियां को समझाया। 

सिनेमैटोग्राफर असीम बजाज ने छात्रों को कैमरा और फिल्म मेकिंग के बारे में बताया। कहा कि यह कोई अकेले करने का काम नहीं है, फिल्म पूरी टीम के भरोसे, तालमेल और जुनून से बनती है। उन्होंने कहा कि विश्वास और जोखिम लेने की भावना ही एक बेहतरीन फिल्म निर्माण की बुनियाद रखते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म मेकिंग हमारा प्रोफेशन के साथ साथ पैशन भी होना चाहिए। 

उन्होंने छात्रों को कैमरे के पीछे की दुनिया को बताते हुए कैमरा के शॉट्स और एंगल्स को किस तरह किस जगह पर यूज करें, इसके बारे में बताया। सेशन के दौरान उन्होंने छात्रों से सीधा संवाद किया। कलर साइकोलॉजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेकिंग का एक अहम हिस्सा है, जिसके माध्यम से हम कैरेक्टर के इमोशंस को प्रभावी रूप से दिखा सकते हैं।

फिल्म मेकिंग में स्क्रीन राइटिंग जरूरी

फिल्म मेकिंग पर बात करते हुए सचिन मालवीय ने बताया कि किसी भी फिल्म को बनाने से पहले स्क्रीन राइटिंग बहुत जरूरी है। इसके माध्यम से हम सेट पर अपने समय को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा समय हम प्री प्रोडक्शन में देंगे उतना ही बजट हम प्रोडक्शन के दौरान बचा सकते हैं, क्योंकि फिल्म के लिए बजट एक महत्वपूर्ण पहलू है। कार्यशाला के दूसरे सेशन में छात्रों से बातचीत करते हुए अवनीश मिश्रा ने कहा कि फिल्म में आपकी कहानी जितनी सिंपल होगी वह उतनी ही बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए आइडिया भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को 24 घंटे फिल्म मेकिंग चैलेंज के लिए मार्गदर्शन किया।

30 मिनट में फिल्म मेकिंग का चैलेंज

दूसरे सेशन में सबसे रोचक टास्क छात्रों को 30 मिनट में फिल्म मेकिंग का चैलेंज दिया गया जिसमें छात्रों ने केवल पांच शॉर्ट्स के माध्यम से अपनी कहानी को एक्सपर्ट्स तक पहुंचाया। इस दौरान कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा , सहायक विभागाध्यक्ष डॉ ओमशंकर गुप्ता डॉ . जितेन्द्र डबराल , डॉ  योगेन्द्र पांडेय , डॉ दिवाकर अवस्थी , डॉ . रश्मि गौतम , प्रेम किशोर शुक्ला ,सागर कनौजिया समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: थ्रीडी चश्मा पहनकर डॉक्टरों ने की पहली सर्जरी, पेट के ऑपरेशन में पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखे अंदरूनी अंग

 

संबंधित समाचार