स्वामी प्रसाद के बाद सपा विधायक आरके वर्मा ने रामचरित मानस पर उठाया सवाल, Tweet कर बताया संविधान विरोधी
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद ने रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया था,जिसपर वो घिरे हैं। उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज हो गया है। इसके बीच प्रतापगढ़ में रानीगंज के सपा विधायक आरके वर्मा ने भी रामचरित मानस को लेकर आपत्तिजनकर ट्वीट कर दिया है। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए मानस से उन चौपाइयों को हटाने की मांग की है जिस पर एक जाति विशेष को आपत्ति है। उन्होंने कवि तुलसीदास को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
तुलसीदास भेदभाव, ऊँचनीच, छुआछूत, गैरबराबरी की मानसिकता से ग्रसित कवि थे, जिनकी रामचरित मानस की अनेको चौपाइयां जो संविधान विरोधी हैं, उससे आज का पिछड़ा,अनुसूचित, महिला व संत समाज अपमानित होता है, ऐसी चौपाइयों को हटाने के साथ तुलसीदास को छात्रों के पाठ्यक्रम से हटाया जाना चाहिए। pic.twitter.com/HuqUc0sdUA
— Dr. R. K. Verma mla (@DrRKVermamla2) January 30, 2023
सपा विधायक के ट्वीट पर बहसबाजी शुरू हो गयी है। उनके इस बयान की कई संगठन और राजनीतिक दल जमकर आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे ... 21 लाख भी बचता, स्वामी प्रसाद ने महंत राजूदास पर किया पलटवार