रुद्रपुरः गांधी पार्क में प्रतिमा स्थल की सफाई नहीं होने पर भड़के कांग्रेसी
प्रतिमा स्थल की सफाई कर मनाई गांधी की पुण्यतिथि

रुद्रपुर, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी पार्क स्थित प्रतिमा स्थल की सफाई नहीं होने पर भड़के कांग्रेसियों ने खुद सफाई की और नगर निगम पर पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की सफाई करने के बाद गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
सोमवार की सुबह जैसे ही महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा सहित तमाम कांग्रेसी गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पहुंचे। तो वहां गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की। उनका आरोप था कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे है। वहीं, निगम द्वारा प्रतिमा स्थल पर लगी कई महान विभूमियों की प्रतिमा स्थल की सफाई करना भूल गया।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश बावरा, गोपाल भसीन, साजिद खान, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र निषाद, महामंत्री रंजीत राणा, अर्जुन विश्वास, राजीव कामरा, सुनील आर्य, बाबू खान, विजय अरोरा, अजय यादव, संजय गुप्ता, उमर खान, राजीव यादव, उमर अली, लकी रजा,अनिल शर्मा, भूपेश सोनी, बाबू विश्वकर्मा, शंकर कोली, राजू कोली व फरमान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।