त्रिपुरा माकपा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल होने पर मबशर अली को गद्दार करार दिया 

त्रिपुरा माकपा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल होने पर मबशर अली को गद्दार करार दिया 

अगरतला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए पार्टी विधायक मबशर अली को सोमवार को गद्दार करार दिया।

माकपा के वरिष्ठ नेता पबित्र कार ने कहा कि अली एक गद्दार हैं, जिन्होंने महज एक टिकट के लिए पार्टी को धोखा दिया और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। कैलाशहर विधानसभा क्षेत्र से माकपा विधायक अली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल भौमिक के साथ 27 जनवरी को दिल्ली में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और पार्टी के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 16 फरवरी को होने हैं। अली को कैलाशहर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा से टिकट दिया गया है। माकपा के टिकट पर 2018 का त्रिपुरा विधानसभा चुनाव जीतने वाले अली को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था क्योंकि कांग्रेस के साथ सीट समायोजन के तहत उनका निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस को दे दिया गया था।

पार्टी की राज्य समिति के सदस्य कार ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा, हमने मबशर अली से बात की और उन्हें बताया कि उनकी सीट कांग्रेस उम्मीदवार (बिरजीत सिन्हा) को क्यों दी गई। कार ने कहा कि कांग्रेस के साथ जाने का फैसला पार्टी के पोलित ब्यूरो और राज्य समिति ने देश में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है। 

ये भी पढ़ें : सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए देश को बदनाम करने की जरूरत नहीं: सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन

ताजा समाचार

Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 
Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार 
पीएम पद की दावेदारी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- राजनीति मेरी फुलटाइम जॉब नहीं...
Chitrakoot: कपड़ा दुकनदार को लगाया तमंचा, बोला- एक हजार रुपये ही देंगे, FIR दर्ज होने पर एक आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान, दूसरा गिरफ्तार
नगर पंचायत में सीसी रोड निर्माण में बरती गई अनियमियता : सड़क निर्माण के दूसरे दिन ही आई दरारें
आइसलैंड में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू, शहर और ब्लू लैगून स्पा को खाली कराया गया