हल्द्वानीः लालडांठ रोड पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी
हल्द्वानी, अमृत विचार। लालडांठ रोड पर अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रविवार सुबह लालडांठ रोड में आकाश एन्क्लेव के पास लोगों को एक खाली पड़े प्लाट में अज्ञात व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया। जब काफी देर तक हलचल नहीं हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर सीओ भूपेंद्र धौनी व एसओ मुखानी रमेश बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान व्यक्ति मृत मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों से शिनाख्त कराने के प्रयास किये, लेकिन लोगों से मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया।
इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, सीओ बीएस धौनी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष की है। सिर के एक हिस्से में हल्की चोट का निशान है। शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।