काशीपुरः भाजपा लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करेगी : सैफी
काशीपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी का विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ रजा ने अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
अल्पसंख्यक समाज के युवा करेंगे उन्नति
आयोग अध्यक्ष सैफी ने कहा कि सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार अल्पसंख्यक समाज के लिए ऐसा खाका तैयार कर रही है। जिससे आने वाले दिनों में अल्पसंख्यक समाज के युवा शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।
अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज आज जिस उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर टकटकी लगाए हुए हैं, पीएम मोदी उसकी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।
सरकार का मकसद... सबका साथ
सरकार का मकसद है सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास है। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत से भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी व विकास का पहिया और तेजी से गतिमान होगा।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मोहम्मद यामीन सैफी, नाजिम सैफी, साजिद सैफी, समीर सैफी, फारिद खान, नूर सैफी, सफाहत हुसैन आदि रहे।