रुद्रपुर: 165 नशीले इजेक्शनों के साथ एक गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। बीती देर रात एएनटीएफ और बाजार चौकी पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी सीमावर्ती यूपी के रास्ते इंजेक्शनों की खेप मंगवाता था और आस पास के इलाकों में युवाओं को मुहैया कराता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम को एएनटीएफ और बाजार चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ब्लाक रोड़ रुद्रपुर के समीप चेकिंग कर रही थी कि अचानक एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर निशी उर्फ निशा गाईन निवासी शक्तिफार्म थाना सितारगंज हाल निवासी वार्ड एक शिवनगर थाना ट्राँजिट कैंप को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर टीम ने आरोपी के कब्जे से 165 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों को बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सीमावर्ती मुरादाबाद यूपी से इंजेक्शनों की खेप सीमावर्ती गोपनीय रास्तों से मंगवाता है।
पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी भी मिली हैं। जिसके आधार पर संयुक्त टीम ने इंजेक्शनों के सौदागरों के नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति बना दी है। साथ ही आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जाएगा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।