जसपुरः समस्याओं का समाधान न होने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जसपुरः समस्याओं का समाधान न होने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जसपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई । भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन नादेही चीनी मिल के किसान भवन परिसर में किया गया। 

भाकियू वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने मुख्य वक्ता के रूप में भाकियू की मासिक पंचायत को सम्बोधित कर किसानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति कतई गम्भीर नहीं हैं। जिससे किसानों का जबरदस्त शोषण हो रहा है। 

उन्होंने क्षेत्र के गन्ना किसानों की समस्याओ पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नादेही चीनी मिल प्रदेश की अन्य चीनी मिलों को चले 2 माह से अधिक समय हो गया है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया। जिसके कारण किसानों को वर्तमान पेराई सत्र के गन्ने का भुगतान फिलहाल पुराने रेट पर ही प्राप्त करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित किया जाये। 

यह भी पढ़ें- किच्छाः मिलावटी मिठाई मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - Amrit Vichar

उन्होंने कहा कि गन्ने फसल तैयार करने में किसानों लागत अधिक आने लगी है। जिसके मद्देनजर गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया जाए और इसी पेराई सत्र से किसानों को उसका भुगतान किया जाए। सहोता ने गन्ना किसानों की अन्य समस्याओं पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों व मिल गेट पर किसानों को गन्ने की तौल बगैरह में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मिल प्रशासन उन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे किसानों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन किसानों की गन्ना सम्बन्धी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करे। 

उन्होंने किसानों की अन्य समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए और स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश को पूरी तरह लागू किया जाए। पराली जलाने के विरोध में बनाए गए कानून को रद्द किया जाए। 15 वर्ष से पुराने ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन रद्द न किए जायें, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिये जायें, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान के परिवारों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये, किसानों के निजी नलकूपों के बिजली के बिल फ्री किये जायें, घरों के बिजली बिल की प्रति यूनिट दर कम की जाए, बिजली की अघोषित कटौती बंद की जाये और किसानों जंगली जानवरों व आबारा पशुओं से निजात दिलायी जाये। 

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समय रहते समाधान न किया गया तो भारतीय किसान यूनियन आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगी। पंचायत की अध्यक्षता सरदार धर्म सिंह ने व संचालन युवा भाकियू ब्लाक अध्यक्ष अमन प्रीत सिंह ने किया। इस मौके पर भाकियू ब्लाक अध्यक्ष जगीर सिंह, सुनील कुमार सैनी, मोहसिन खान, परमजीत सिंह, संजीव चौधरी, जसवीर सिंह, चौधरी किशन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह, सुखदीप सिंह सहोता, रणजीत सिंह, गुरमीत सिंह, शीतल सिंह, विनोद कुमार, जगविन्दर सिंह, इन्द्र जीत सिंह, सुरेश चंद्र, कृत सिंह व विरेंद्र सिंह रहे।