SHAME ON FARAH KHAN क्यों करने लगे लोग... यहां जानिए असली वजह

SHAME ON FARAH KHAN क्यों करने लगे लोग... यहां जानिए असली वजह

मुंबई। रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16 शुक्रवार का वार' को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। इस वीकेंड का वार में साजिद खान की बहन और फेमस फिल्ममेकर फराह खान होस्ट बनकर आएंगी और घरवालों की क्लास लगाएंगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि उन्होंने सबसे ज्यादा प्रियंका चाहर चौधरी और टीना दत्ता को फटकारा है, क्योंकि दोनों शालीन भनोट की मेडिकल प्रॉब्लम का लगातार मजाक उड़ा रही थीं। फराह को प्रियंका का पूरे हफ्ते का गेम भी गलत लगा। इसको लेकर भी उन्होंने काफी कुछ कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर खुद फराह खान निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है। 

दरअसल, इस सीजन में Farah Khan के भाई साजिद खान ने भी पार्टिसिपेट किया था। चूंकि साजिद पर यौन शोषण के कई गंभीर आरोप लगे हैं, इसलिए जनता उन्हें शो में नहीं देखना चाहती थी। फिर भी साजिद को शो में लाया गया और उन्हें बिग बॉस के घर में स्पेशल ट्रीटमेंट्स भी दिए गए। इसको लेकर जनता पहले से ही मेकर्स से खफा है।

अब बात करें फराह खान की तो वो बिग बॉस शो की फैन रही हैं, ये बात जगजाहिर है। अब इस सीजन में उनके भाई Sajid Khan भी थे तो फैमिली वीकेंड में वो घर में आई थीं और साजिद की मंडली यानी शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अब्दु रोजिक, सुम्बुल खान और निमृत कौर अहलूवालिया पर अलग से ही प्यार बरसाया था। आइये आपको दिखाते हैं कि लोग फराह खान के होस्ट बनाने के मेकर्स के फैसले को लेकर क्या कह रहे हैं।

ये सब पब्लिक देख चुकी है। यही वजह है कि अब जब वो होस्ट बनकर शो में आई हैं तो लोग कह रहे हैं कि फराह पहले से ही बायस्ड हैं। वो मंडली का ही साथ देंगी। इसलिए वो प्रियंका और टीना को टारगेट बना रही हैं। 

ये भी पढ़ें:- Masaba Gupta Husband : नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं पति सत्यदीप मिश्रा