महा शैतान या जल्लाद ...मुझ पर ईनाम घोषित करने वालों को क्या कहा जाए, स्वामी प्रसाद ने किया ट्वीट
लखनऊ। रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से गलत बयानी को लेकर सुर्खियां में आ गए हैं। इस बार उन्होंने संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को महाशैतान या जल्लाद तक बोल दिया।
अभी हाल में मेंरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 27, 2023
दरसअल स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, अभी हाल ही में मेरे दिए गए बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए? महाशैतान या जल्लाद।
यह भी पढ़ें:-नेपाल भागने की फिराक में था आतंकी दीपक रंगा, NIA ने गोरखपुर से किया गिरफ्तार