बरेली: बाइक-स्कूटर के लिए कूलर-पंखे, फरियादियों के लिए धूप
संजय शर्मा, बरेली। कोरोना महामारी से बचने के लिए एसएसपी ऑफिस में दो गज की दूरी पर गोले बनाए गए। इस पर फरियादियों की लाइन लंबी लगने लगी तो तो वहां बनी पार्किंग में दो कूलर और आठ पंखे यह सोचकर लगाए गए कि पीड़ित इस चिपचिपी गर्मी में वहां बैठकर अपना नंबर आने तक …
संजय शर्मा, बरेली। कोरोना महामारी से बचने के लिए एसएसपी ऑफिस में दो गज की दूरी पर गोले बनाए गए। इस पर फरियादियों की लाइन लंबी लगने लगी तो तो वहां बनी पार्किंग में दो कूलर और आठ पंखे यह सोचकर लगाए गए कि पीड़ित इस चिपचिपी गर्मी में वहां बैठकर अपना नंबर आने तक आराम से बैठ सके। लेकिन ऐसा हो न सका अब उस पार्किंग में पुलिस में तैनात लोगों की बाइक और स्कूटी कूल और पंखे की हवा खाती हैं और फरियादियों को अब भी धूप में खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है।
एसएसपी कार्यालय में रोज लगभग 90 से 120 लोग शहर और देहात से फरियाद लेकर वहां पहुंचते है। सोमवार को यह आंकड़ा 150 तक पहुंच जाता है। पहले फरियादी कार्यालय में रखी गई कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते थे। लेकिन कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद लंबे समय तक जन सुनवाई बंद रही। कुछ समय पहले एसएसपी कार्यालय में इसकी शुरुआत की गई।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कार्यालय के बाहर दो गज की दूरी पर गोले बना दिए गए। लेकिन इसके बाद भी भीड़ जुटने पर लोगों को घंटों धूप में खड़े रहना पड़ता था। इसके बाद वहां बनी पार्किंग में आनन-फानन में आठ पंखे और कूलर लगाए गए ताकि फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों को गर्मी और धूप से बचाया जा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कार्यालय में तैनात सिपाही समेत अन्य स्टाफ पहले की तरह वहां पर गाड़ियां खड़ी करने लगा। इससे फरियादियों को फिर से धूप में रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
“फरियादियों के बैठने के लिए वहां पर पंखे और कूलर लगाए गए है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सकेगा। यदि कार्यालय में तैनात स्टाफ वहां पर बाइक स्कूटी खड़ी कर रहा है तो यह गलत है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” -शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी