Unnao Accident: उन्नाव में हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, कार सवार तीन की मौत, चार घायल

Unnao Accident: उन्नाव में हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, कार सवार तीन की मौत, चार घायल

अमृत विचार। उन्नाव में शुक्रवार भोर पहर कानपुर लखनऊ नेशनल हाइवे खून से लाल हो गया। अचलगंज थाना क्षेत्र में एक कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम समेत चार लोग घायल हुए हैं। अचलगंज पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी भिजवाया और घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Untitled(13)

अचलगंज थाना की बदरका चौकी अंतर्गत नेशनल हाइवे पर एक ढाबे के पास सुबह गुजरात प्रांत के रहने वालों की कार की लखनऊ की ओर जाते समय हादसे का शिकार हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रत हो गया।

Untitled(12)

हादसे में कार सवार दया शंकर शुक्ला पुत्र स्व. श्रीनाथ शुक्ला, देवमणि शुक्ला (50) पुत्र दयाशंकर शुक्ला, योगेश शुक्ला (24) पुत्र देवमणि, कंचन शुक्ला (55) पत्नी देवमणि, मंजू शुक्ला (45) पत्नी राजमणि शुक्ला, सुप्रिया शुक्ला (27) पत्नी बृजेश शुक्ला, रूद्र शुक्ला (9 माह) पुत्र बृजेश शुक्ला निवासीगण वापी थाना नवसारी जिला वलसाड, गुजरात घायल हो गए।

Untitled(14)

हादसे की सूचना पर हादसे की सूचना पर अचलगंज एसओ प्रशांत कुमार पहुंचे और आनन-फानन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दया शंकर शुक्ला, देवमणि शुक्ला, योगेश शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस्बने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव : देह व्यापार की सूचना पर देर रात होटल में हुई छापेमारी

ताजा समाचार

कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन 
सियोल में भयंकर बर्फीले तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, यातायात भी बाधित हुआ
UEFA Champions League : क्रिस्टियानो रोनाल्डो-लियोनेल मेस्सी के बाद चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी एनर्जी का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा