मोदी की आमसभा में महिलायें देवनारायण भगवान की गाथा गाते हुये पहुंचेगी 

मोदी की आमसभा में महिलायें देवनारायण भगवान की गाथा गाते हुये पहुंचेगी 

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मालासेरी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में महिलायें देवनारायण भगवान की गाथा गाते हुये पहुंचेगी वहीं अन्य लोग ढोल-बजाते नाचते हुये आयेंगे। मांडल क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मोदी की यात्रा को लेकर खासा उत्साह है।

इन क्षेत्रों के ग्रामीण अपने स्तर पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं चौपहिया वाहनों से मालासेरी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सभास्थल से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले कीढ़ीमाल, ज्ञानगढ़ एवं नारेली आदि गांवों के महिला-पुरुष ट्रैक्टर-ट्रॉली से रवाना होकर भगवान देवनारायण के भजन कीर्तन करते हुये आयेंगे।

साथ ही कई लोग ढोल नगाड़े बजाते हुये पहुंचेंगे। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से रोशन मेघवंशी के बताया कि मोदी की यात्रा को लेकर लोगो मे बड़ा उत्साह है। जहाजपुर विधानसभा से विधायक गोपी लाल मीणा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को निहारने ओर सुनेंगे के लिए लोग उत्साहित है। फौजियो के लिए केंद सरकार ने जो किया उसे लेकर उनके परिवार के लोग भी आसींद पहुचेंगे।

विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का कहना है कि भीलवाडा शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां से आम लोग भी मोदी को सुनने अपने साधनों से मालासेरी जानने को उत्साहित है। जबकि पार्टी की 70 से ज्यादा बसे यहां से रवाना होगी। सभापति राकेश पाठक का दावा है कि भीलवाडा से सेंकड़ों चौपहिया वाहनों से भी लोग वहां जायेगे। 

ये भी पढ़ें : WB के 13 जिलों में बर्ड फ्लू के प्रकोप का आधिकारिक ऐलान, जानिए आज का इतिहास