गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के जेलों से आजाद हुए 189 कैदी, सरकार ने जारी किया था विशेष माफी देने का आदेश
मुंबई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के विभिन्न कारागारों से कुल 189 कैदियों को रिहा किया गया। राज्य सरकार ने 189 कैदियों को विशेष माफी देने का आदेश जारी किया था। कारागार विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रिहा किए गए कैदियों में से नासिक और नागपुर के केंद्रीय कारागारों के 35-35, पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार के 20, नवी मुंबई के तलोजा केंद्रीय कारागार के 16, ठाणे केंद्रीय कारागार के 11 और मुंबई केंद्रीय कारागार (आर्थर रोड जेल) से चार कैदी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - जद(यू) प्रमुख भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, कहा-कांग्रेस करे विपक्ष को एकजुट
महाराष्ट्र कारागार विभाग ने पिछले सप्ताह कहा था कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए केंद्र ने कुछ श्रेणियों के कैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर विशेष छूट देने और उन्हें तीन मौकों-15 अगस्त 2022, 26 जनवरी 2023 और 15 अगस्त 2023 पर रिहा करने का फैसला किया है । अधिकारी ने कहा कि इन कैदियों को उनकी उम्र, जेल में बिताए समय, शारीरिक अक्षमता और स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर चुना गया है।
ये भी पढ़ें - बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दोगुना 30.61 करोड़ रुपये