Viral Video: मासूम को खींचकर ले जाने लगा बंदर, आगे जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह

Viral Video: मासूम को खींचकर ले जाने लगा बंदर, आगे जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी इन वीडियो को देखकर हमें हंसी आती है तो कभी हैरानी भी होती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बंदरों को अक्सर आपने राह चलते लोगों के हाथ से खाने-पीने का सामान और अन्य सामान झपटते हुए देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक बंदर को छोटे मासूम बच्चे को खींचकर ले जाते हुए देखेंगे। 

ये भी पढ़ें- OMG! 28 साल की बहू को 70 साल के ससुर से हुआ प्यार! फिर दोनों ने किया यह बड़ा फैसला...

बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। वायरल वीडियो में घर के बाहर कुछ बच्चों को बैठे हुए दिखाया गया है। तभी उनकी तरफ अचानक दूर से एक बंदर आता हुआ दिखाई देता है। ये बंदर तेज़ी से आकर, उनमें से एक मासूम को खींचकर ले जाने लगता है। अभी बंदर इस मासूम को कुछ मीटर ही खींचकर ले जा पाया था, कि बच्चा इस बंदर के हाथ से छूट जाता है। आगे जो होता है वो आप वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में देख लीजिए। 

वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि बंदर जैसे ही बच्चे को खींचकर ले जा रहा होता है, तभी दूर से एक शख्स उसको हड़काने हुए आगे बढ़ता नजर आता है। शख्स को अपने करीब आता देख, बंदर थोड़ा डर जाता है और बच्चे को वहीं सड़क पर छोड़ भाग खड़ा होता है। इस तरह से इस शख्स ने बहादुरी और तेजी दिखाते हुए बच्चे को बंदर के चंगुल से छुड़ा लिया। इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वो सहम गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो किसी बाहरी देश का है, वीडियो की सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। 

ये भी पढ़ें- KL Rahul Wedding : वेडिंग गिफ्ट में विराट कोहली ने केएल राहुल को दी करोड़ों की कार, एमएस धोनी से मिला ये खास तोहफा