कोर्ट ने ED से जैकलीन फर्नांडीज की दुबई यात्रा की अर्जी पर दो दिन में जवाब देने को कहा 

कोर्ट ने ED से जैकलीन फर्नांडीज की दुबई यात्रा की अर्जी पर दो दिन में जवाब देने को कहा 

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दुबई यात्रा की अनुमति मांग रहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के आवेदन पर जवाब देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बुधवार को दो दिन का समय दिया।

कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में आरोपी जैकलीन ने 27 से 30 जनवरी तक दुबई यात्रा के लिए अदालत से अनुमति मांगी है। ईडी ने जैकलीन के आवेदन पर विस्तृत जवाब देने के लिए समय मांगा जिसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने मामले की सुनवाई 27 जनवरी तक स्थगित कर दी।

विशेष न्यायाधीश मलिक को बुधवार को अभिनेत्री की अर्जी पर दलीलें सुननी थीं। बुधवार को जैकलीन अदालत में पेश नहीं हुईं और उनके वकील ने उनका पक्ष रखा। जैकलीन को मामले में 15 नवंबर, 2022 को नियमित जमानत दे दी गयी थी। उन्हें मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया था। न्यायाधीश ने 31 अगस्त को ईडी द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद अभिनेत्री से अदालत में पेश होने को कहा था। 

ये भी पढ़ें : राणा अय्यूब की याचिका पर SC अब 31 जनवरी को करेगा सुनवाई

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU