बरेली: पूर्व बार अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के निवास पर पहुंचे कांग्रेसी, शोक संवेदना की व्यक्त
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रोटरी भवन में मंगलवार को मंडलीय बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव, प्रदेश प्रवक्ता डा. केबी त्रिपाठी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. घनश्याम शर्मा के निवास पर पहुंचे। कुछ समय पूर्व उनका निधन हो गया था। सभी पदाधिकारी उनके परिवार के कृष्णकांत शर्मा, वैभव शर्मा ,सचिन शर्मा से मिले और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, महासचिव जिया उर रहमान, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, योगेश जौहरी, मुकेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: महिला अधिवक्ता से छेड़छाड़ और फायरिंग करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज
=