Video : स्पाइसजेट की फ्लाइट में एयरहोस्टेस से बदसलूकी, पैसेंजर की गिरफ्तारी पर मुसाफिरों ने जताया ऐतराज
नई दिल्ली। स्पाइसजेट की दिल्ली-हैदराबाद उड़ान में एयरहोस्टेस से बदसलूकी करने के आरोप में अबसार आलम नामक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत के बाद मामले में केस दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सामने आया था जिसमें आरोपी यात्री और एयरहोस्टेस कहासुनी करते दिख रहे हैं।
स्पाइसजेट की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ये एक्शन फ्लाइट के सिक्योरिटी ऑफिसर की तरफ से दर्ज की गई शिकायत पर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजकर 39 मिनट पर पीसीआर को कॉल करके सूचना दी गई कि दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक यात्री ने एक केबिन क्रू के साथ बदसलूकी की है।
आरोपी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पैसेंजर का नाम अबसार आलम है, जो दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं। शिकायत में कहा गया है कि फ्लाइट के टेक ऑफ के वक्त आरोपी ने महिला केबिन क्रू से बदसलूकी की है, जिसके बाद पैसेंजर को फ्लाइट से बाहर निकाल कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इस मामले में एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में फ्लाइट के दूसरे यात्री भी आगे आए हैं। उनका दावा है कि ये महज एक दुर्घटना थी, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
स्पाइसजेट की दिल्ली-हैदराबाद उड़ान में एयरहोस्टेस से बदसलूकी करने के आरोप में अबसार आलम नामक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत के बाद मामले में केस दर्ज किया गया है। pic.twitter.com/QUqUdpLfBI
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 24, 2023
पैसेंजर और एयर होस्टेस के बीच बहस का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा सकता है कि एक बुजुर्ग पैसेंजर एयर होस्टेस से किसी मुद्दे को लेकर बहस कर रहा है। 37 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप में एयर होस्टेस अंग्रेजी में चुप रहने के लिए कहती नजर आ रही है। इस पर पैसेंजर कहता है, हिंदी में बात कीजिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस से बहस के दौरान बुजुर्ग पैसेंजर कहता है, आप मेरी बच्ची के बराबर हैं।
स्पाइसजेट के मुताबिक, दिल्ली से हैदराबाद जा रहे एयरलाइन के विमान में सोमवार को बोर्डिंग के दौरान एक पैसेंजर ने एयर होस्टेस के साथ गलत व्यवहार किया। एयरलाइन ने कहा कि पैसेंजर को जब रोका गया, तो उसने पूरे केबिन क्रू के साथ अभद्रता की। इसकी वजह से विमान में बोर्डिंग रोक दी गई। मामला बढ़ने पर केबिन क्रू ने पायलट और सिक्योरिटी स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी और उसके साथी पैसेंजर को विमान से उतार दिया गया। दोनों को एयरपोर्ट सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Foundation Day: प्रियंका गांधी ने दी उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई, लिखी ये खास बात