भाजपा ने टेंडरश्योर परियोजनाओं को लेकर कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की 

भाजपा ने टेंडरश्योर परियोजनाओं को लेकर कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की 

बेंगलुरु। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2013-14 में टेंडरश्योर (शहरी सड़क क्रियान्वयन के लिए विनिर्देश) परियोजनाओं में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा के एससी (अनुसूचित जाति) मोर्चा के अध्यक्ष एवं पार्षद चलावाडी नारायणस्वामी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराने के बाद सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस बिना किसी सबूत के 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगा रही है और भाजपा तथा राज्य सरकार के खिलाफ अफवाह फैला रही है। नारायणस्वामी ने कहा, हमने लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है।

हम जो आरोप लगा रहे हैं, उसके लिए हमारे पास सबूत हैं, लेकिन उनके पास नहीं हैं। वे अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि 2013-14 में टेंडरश्योर परियोजनाओं के लिए वास्तविक निविदा की तुलना में 53.86 प्रतिशत अधिक धन जारी किया गया और भाजपा ने इसे साबित करने के वास्ते कुछ दस्तावेज सौंपे हैं।

नारायणस्वामी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को कम से कम 10 ऐसे मामले बताए गए हैं, जिनमें सिद्दरमैया को उनके कार्यकाल के दौरान ‘क्लीन चिट’ दी गई थी। उन्होंने कहा कि सिद्दरमैया के खिलाफ 65 मामले थे और उनमें पूछताछ करने के बजाय, उन्होंने लोकायुक्त को बंद करने का विकल्प चुना।

इससे पहले, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था, हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ बाकी सभी 50 मामलों की जांच हो कैग की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में 35,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताएं हुई थीं।

ये भी पढ़ें : गुजरात का अगले 12 साल में हरित हाइड्रोजन का दुनिया का केंद्र बनने का लक्ष्य 

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल