इन्वेस्टर्स समिट : संभल में निवेश के लिए 3200 करोड़ से अधिक के मिले प्रस्ताव, व्यापार को मिलेगी रफ्तार

105 से अधिक निवेशकों ने समझौता पत्र पर किए हस्ताक्षर, ड्डी सींग खाद व मैंथा तेल के व्यापार को मिलेगी रफ्तार

इन्वेस्टर्स समिट : संभल में निवेश के लिए 3200 करोड़ से अधिक के मिले प्रस्ताव, व्यापार को मिलेगी रफ्तार

चन्दौसी (संभल),अमृत विचार। बदायूं रोड स्थित ओएलएफ में रविवार को जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में जनपद में निवेश के लिए लगभग 3200 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिले, जबकि डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का और निवेश बढ़ने की संभावना जताई गई है। इसे लेकर 105 से अधिक निवेशकों ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सबसे ज्यादा निवेश हड्डी सींग खाद व मैंथा तेल में होने की संभावना है।

 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार ने फीता काटकर समिट का आरंभ किया। अधिकारियों ने इन्वेस्टर्स समिट में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। उद्यमियों व विभिन्न बैंकों ने स्टाल लगाकर अपने उत्पादों, योजनाओं का प्रदर्शन किया। समिट में मूनलाइट, हैंडीक्राफ्ट, हिंदुस्तान मिंट, एचडीएफसी बैंक, प्रथमा बैंक, लॉन्ग लाइफ व्हीकल, ई-आसवा आटोमोटिव कंपनी ने स्टाल लगाए।

आयुक्त उद्योग ने बताया कि पूंजीगत सब्सिडी के अंतर्गत राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्रमशः 25 प्रतिशत, 20 प्रतिशत, 15 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी के लिए पात्र होंगें। जिला प्रबंधक केनरा बैंक ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रदेश स्टार्टअप नीति 2022 के संबंध में अवगत कराया। जिला पर्यटन अधिकारी ने पर्यटन नीति की जानकारी दी और उद्यमियों को विभागीय पोर्टल के विषय में अवगत कराया। अश्वनी कुमार सिंह सहायक आयुक्त हथकरघा ने टेक्सटाइल पॉलिसी की बारिकियां समझाईं। सहायक प्रबंधक आजमी नकवी ने निर्यात प्रोत्साहन नीति व निर्यात से संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। अभिषेक वर्मा अपर सांख्यिकी अधिकारी ने जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र ने आईटी पॉलिसी, वेयर हाउसिंग पॉलिसी तथा लॉजिस्टिक पॉलिसी के बारे मां बताया। शीनू भटनागर सहायक प्रबंधक जिला उद्योग तथा उद्यमिता विकास केंद्र ने फार्मास्यूटिकल पॉलिसी पर व्याख्यान दिया गया। जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह ने एग्रीकल्चर सोलर एनर्जी के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश डेयरी फार्म विकास एवं डेयरी उत्पाद प्रोत्साहन नीति से अवगत कराया। 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में एक वीडियो का प्रसारण किया गया। निवेशार्थी पोर्टल का प्रस्तुतीकरण किया गया। राजस्व विभाग की तरफ से डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने धारा 80 तथा इंडस्ट्रीज के लिए आवेदन की प्रक्रिया, निवेश मित्र के विषय में फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं को लेकर भी निवेशकों को अवगत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने कहा कि समस्त निर्यातक जनपद में कुछ नया करें, ताकि जनपद एक विकास के पथ पर चल सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह इन्वेस्टर्स समिट संभल जनपद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत सारे स्टार्टअप हमारे देश के युवा चलाते हैं। हम नई तकनीकी के माध्यम से अपने कार्य को बहुत तेजी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इस दौरान उद्यमियों, निवेशकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

समिट में ये रहे मौजूद
अपर जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा, एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, एसडीएम गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा, एसडीएम चंदौसी रामकेश धामा, आईआईए के चैप्टर चेयरमैन कमल कौशल वार्ष्णेय, वॉइस चैप्टर चेयरमैन नवलेश कुमार वार्ष्णेय, मूनलाइट कंपनी से मोहम्मद शारिक, हस्तशिल्प विकास समिति एवं ओडीओपी कमेटी के सुरेश गुप्ता, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित कुमार विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं संभल जनपद एवं अन्य जनपदों के उद्यमियों एवं निवेशकों ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन एवं सहायक आयुक्त उद्योग नेहा द्वारा मंच का संचालन किया गया।

विकास करने की बहुत संभावनाएं : मंडलायुक्त
मंडलायुक्त अन्जनेय कुमार सिंह ने चाणक्य की पुस्तक व उसमें अर्थशास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजनीति, कूटनीति एवं समाज की धुरी अर्थशास्त्र है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशन में तुला का बजन निवेशकों की तरफ झुका है। एक माहौल प्रदेश ने दिया है कि ज्यादा से ज्यादा विकास में भागीदारी कर सकें, सारी चीजों को निवेशकों के लिए सरल किया गया है। जनपद के विकास में सहभागी बनने के लिए आप को आमंत्रित कर सके। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जनपद को विकास के पथ पर ले जाने में कटिबद्ध हैं। जनपद में विकास करने की बहुत ही संभावना हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि वेबसाइट पर शिल्प कला, पर्यटन एवं इतिहास के विषय में लोगों को जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो के माध्यम से सभी निवेशक अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। उन्होंने संभल के इतिहास व शिल्प कला के विषय में भी जानकारी दी। कहा कि बहुत सारे शिल्पों की शुरुआत संभल से ही हुई थी। जनपद संभल में कृषि के क्षेत्र से लेकर उद्योग एवं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं।  

जनपद को निजी इंडस्ट्रीज क्षेत्र बनाना चाहते : फूल प्रकाश  
हिंदुस्तान मिंट लिमिटेड कंपनी के स्वामी फूल प्रकाश ने बताया कि कम पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी उन्होंने विदेशों में जाकर नई तकनीकों का भी अपनी इंडस्ट्रीज में समावेश किया। उन्होंने कहा कि मैं जनपद में निजी इंडस्ट्रीज एरिया बनाना चाहता हूं। जिसमें अन्य उद्यमियों को भी स्थान दिया जाएगा, ताकि वह भी अपने उद्योगों को बढ़ावा दे सकें

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में