अमानवीय ! ससुरालवालों ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाला स्टील का गिलास, एक्स-रे की तस्वीर आई सामने
7.jpg)
मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (बिहार) जिले में ससुरालवालों द्वारा एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में स्टील का गिलास डाले जाने का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के एक डॉक्टर ने कहा, मरीज के पेट में दर्द हो रहा था…एक्स-रे के बाद ऑपरेशन कर गिलास को निकाला गया है। डॉक्टर ने बताया कि गिलास शख्स के पेट में चला गया था।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक को ससुराल वालों ने बेहोश होने तक पीटा। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में स्टील का गिलास डाल दिया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी को लेने पहुंचा था, जहां उसके साथ बर्बरता की गई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, अभी तक पीड़ित युवक या उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी को बेने ससुराल गया हुआ था। वहां ससुराल वालों ने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में स्टील का गिलास डाल दिया। युवक को जब होश आया तो वह घर चला गया।
ससुराल से वापस घर जाने के बाद लगातार युवक के पेट में दर्द हो रहा था। स्थानीय डॉक्टर से इलाज के बाद भी जब नहीं ठीक हुआ तो डॉक्टरों ने उसे SKMCH रेफर कर दिया। वहा जब डॉक्टर ने उसके पेट का एक्सरे कराया तो पेट में गिलास दिखा। इसके बाद मेडिकल टीम ने एक्सरे और अन्य रिपोर्ट की जांच कर शुक्रवार को ऑपरेशन कर स्टील का गिलास निकाला। हालांकि अभी तक युवक के परिजन ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है।
इस मामले में डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम साहेबगंज का एक मरीज भर्ती हुआ था, जिसके पेट में दर्द था। उसके प्राइवेट पार्ट में गिलास था। इसका पता मरीज को नहीं था। जब वह पेट दर्द की शिकायत लेकर आया तो एक्स-रे से पता चला। इसके बाद ऑपरेशन कर गिलास को निकाल दिया गया है। युवक ने बताया है कि 20 दिन पहले उसके ससुरलवालों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे वह बेहोश हो गया था। इसके बाद उन्होंने प्राइवेड पार्ट में गिलास डाल दिया।
पीड़ित युवक ने कहा कि हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं। पिछले 5 साल में सिर्फ 4 महीने पत्नी मेरे साथ रही। वह मायके ही रहती थी। उसकी पर्स से एक लड़के का फोटो मिला था। इस बात को लेकर हमारा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी, वह बुलाने पर नहीं आ रही थी। जब हम उसे बुलाने गए तो ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट की, जिससे मैं बेहोश हो गया।
युवक ने कहा कि दूसरे दिन जब होश आया तो पेट में दर्द हो रहा था। इलाज करवाने आए तो पता चला पेट में गिलास है। पीड़ित युवक की मां का कहना है कि शादी के बाद से बहू घर नहीं आती है, इसलिए बेटा उसे बुलाने गया था तो उसके साथ मारपीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद जब उसके पेट में दर्द हुआ तो आज एसकेएमसीएच में पहुंचा, जहां एक्सरे में जानकारी हुई है।
ओडिशा में भी हो चुका है ऐसा
बता दें कि ऐसा ही एक मामला ओडिशा से भी बीते साल अगस्त में सामने आया था। जहां बेरहामपुर में डॉक्टरों ने सर्जरी कर एक शख्स के पेट से स्टील का गिलास निकाला था। ये गिलास आदमी की आंतों में फंसा हुआ था। घटना बेरहामपुर शहर के MKCG मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की थी। सर्जरी से पहले शख्स के किए गए एक्स रे (X Ray) की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें आंत में एक स्टील का गिलास साफ नजर आ रहा है।
पीड़ित के मुताबिक, वह जो गंजम जिले के बुगुडा प्रखंड के बालीपदर का रहने वाला है। उसकी उम्र 45 साल है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले शख्स के दोस्तों ने उसके गुदे (Anus) में ये स्टील का गिलास डाला था। उस वक्त वो नशे की हालत में था। गुजरात के सूरत में काम करने वाला शख्स अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इस दौरान उसके दोस्तों ने नशे की हालत में उसके गुदाद्वार में स्टील का गिलास डाला था। अगले दिन से राउत को निचली आंत में दर्द होने लगा लेकिन उसने अपने परिवार वालों को इसके बारे में नहीं बताया। जब दर्द धीरे-धीरे बढ़ने लगा और असहनीय हो गया तो राउत सूरत छोड़कर वापस अपने गांव गंजम लौट गया।
गांव पहुंचने के बाद उसके पेट में सूजन आ गई और शौच करने में भी दिक्कत होने लगी। इसके बाद अपने परिवार वालों की सलाह पर कृष्णा रूटीन चेक-अप के लिए MKCG मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया। घटना के बारे में जानकर डॉक्टर भी दंग रह गए. एक्स-रे में पता चला कि गिलास कहां पर फंसा था। पहले बिना सर्जरी के गिलास निकालने की कोशिश की गई। कई कोशिशों में विफल होने के बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी कराने की सलाह दी।
अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख की सलाह पर सहायक प्रोफेसर संजीत कुमार नायक, डॉ सुब्रत बराल, डॉ सत्यस्वरूप और डॉ प्रतिभा सहित डॉक्टरों की एक टीम ने सर्जरी की। उन्होंने आंत को काट कर स्टील का गिलास निकाल लिया।
ये भी पढ़ें : पति ने काट लिया खुद का ही प्राइवेट पार्ट, कुलदेवता के पास रखा, बीवी ने उठाया था ये कदम