बरेली: पुलिस लाइन में दो घरों को निशाना बना गए चोर

बरेली, अमृत विचार। चारों तरफ पुलिस से घिरी पुलिस लाइन में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर दो सिपाहियों के घरों के ताले तोड़कर वहों से हजारों की नगदी और लाखों का जेवर चुरा ले गए। सुबह जब लोगों ने घरों के ताले टूटे हुए देखे तो हंगामा मच गया। पीड़ित पुलिसकर्मियों की …

बरेली, अमृत विचार। चारों तरफ पुलिस से घिरी पुलिस लाइन में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर दो सिपाहियों के घरों के ताले तोड़कर वहों से हजारों की नगदी और लाखों का जेवर चुरा ले गए। सुबह जब लोगों ने घरों के ताले टूटे हुए देखे तो हंगामा मच गया। पीड़ित पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस लाइन में रहने वाले सिपाही बलजीत यूपी 112 में तैनात हैं। उनके घर के पास में ही शाहजहांपुर में तैनात सिपाही कौशल का कमरा है। बुधवार की रात चोरों ने दोनों के घरों के ताले तोड़कर दोनों के घरों से हजारों की नगदी और लगभग तीन लाख का जेवर चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह जब लोगों ने उनके घरों के ताले टूटे देखे तो उन्हें इसकी सूचना दी। चोरी की सूचना पर जंक्शन चौकी इंचार्ज सिद्वांत शर्मा भी पहुंच गए। कड़ी सुरक्षा में इस तरह से चोरी की घटना होने से वहां रहने वाले तमाम लोग सन्न रह गए है। अकेले रहने वाले पुलिसकर्मियों को डर सता रहा है कि उनकी गैरहाजिरी में चोर उनके घरों को भी निशाना बना सकते हैं।