FIH Hockey World Cup 2023 : रोमांचक मुकाबले में मलेशिया की जीत, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी मात
मलेशिया ने शुरुआती बढ़त लेने के बाद गेंद को अपने कब्जे में रखने की रणनीति अपनाई
भुवनेश्वर। मलेशिया ने फ़ैज़ल सारी के निर्णायक गोल की बदौलत गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक पूल-सी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में मलेशिया के लिये फ़ैज़ल सारी (आठवां, 56वां मिनट) ने दो जबकि राज़ी रहीम (42वां मिनट) ने एक गोल किया।
All's well that ends well as Malaysia edges out New Zealand in the last quarter. Here are some moments from the game.#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #MASvsNZL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @hockeymalaysia @BlackSticks pic.twitter.com/Q2MpbQSxNR
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
न्यूजीलैंड के गोल हेडेन फिलिप्स (51वां) और सैम लेन (52वां मिनट) ने दागे। न्यूजीलैंड ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत करते हुए दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया मगर आठवें मिनट में फ़ैज़ल के गोल से मलेशिया बढ़त लेने में सफल रहा। मलेशिया ने शुरुआती बढ़त लेने के बाद गेंद को अपने कब्जे में रखने की रणनीति अपनाई। दूसरे क्वार्टर में मलेशिया को दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, हालांकि वह उसका फायदा नहीं उठा सका।
हाफ टाइम के बाद भी मलेशिया ने गेंद को अपने कब्जे में रखने पर जोर दिया। इस प्रक्रिया में मलेशिया ने तीसरे क्वार्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और चौथे पर रहीम ने गोल दागकर एशियाई टीम को बढ़त दिला दी। चौथे क्वार्टर से पहले 2-0 से पिछड़ चुके न्यूजीलैंड के ऊपर काफी दबाव था मगर मैच के 49वें मिनट में मलेशिया के अज़हर अमिरुल को येलो कार्ड देखकर पांच मिनट के लिये पिच से बाहर जाना पड़ा। न्यूजीलैंड ने इसका फायदा उठाते हुए दो मिनट बाद ही मलेशिया के अर्द्ध में जगह बनायी और हेडेन ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। अगले ही मिनट न्यूजीलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया और सैम ने इसे गोल में तब्दील करके स्कोर बराबर कर दिया।
Malaysia defeats the Black Sticks in an exciting first match to start off the day 🤩
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
🇲🇾 MAS 3:2 NZL 🇳🇿#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #MASvsNZL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @malaysiahockey @BlackSticks pic.twitter.com/XSpVyiSOmg
मलेशिया की जीत लगभग छिन चुकी थी, लेकिन फ़ैज़ल एक बार फिर अपनी टीम को संकट से निकालने के लिये आगे आये और मुकाबला खत्म होने से सिर्फ तीन मिनट पहले उन्होंने फील्ड गोल दाग दिया। न्यूजीलैंड को अगले ही मिनट एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह उसका लाभ नहीं ले सका और फ़ैज़ल का गोल मलेशिया की जीत में निर्णायक साबित हुआ। मलेशिया दो जीत और एक हार के साथ पूल-सी में दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि न्यूजीलैंड एक जीत और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ : 78 गेंद, 140 रन...Michael Bracewell का भारत के खिलाफ धमाल, कहा- परिवार से विरासत में मिला है क्रिकेट