SP MLA Irfan Solanki को फरारी कराने में नूरी शौकत को हाईकोर्ट से मिली जमानत, छह साल की बेटी की बीमारी का दिया हवाला
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी को फरारी कराने में सपा नेत्री नूरी शौकत को मिली जमानत।

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी को फरारी कराने में मदद करने वाली नूरी शौकत को हाईकोर्ट से जमानत मिली। नूरी शौकत के अधिवक्ता नेछह साल की बेटी की बीमार का हवाला दिया।
कानपुर, अमृत विचार। सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के मामले में फरारी कराने में मदद करने पर सपा नेत्री नूरी शौकत को हाईकोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई। नूरी शौकत के अधिवक्ता ने छह साल की बेटी की बीमारी का हवाला देकर जमानत अर्जी दाखिल की थी। इसी के आधार पर उन्हें जमानत मिल गई।
ग्वालटोली थाने की पुलिस ने 26 नवंबर 2022 को ग्वालटोली थाने में विधायक इरफान सोलंकी और सपा नेत्री नूरी शौकत समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें आरोप था कि विधायक इरफान सोलंकी को नूरी शौकत ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दिल्ली से मुंबई हवाई यात्रा से फरार कराया था। इसी को आधार बनाकर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नूरी की सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
इसके बाद बुधवार को हाईकोर्ट में उनके वकील ने नूरी की छह साल की बेटी की बीमारी का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी। नूरी के वकील के मुताबिक जेल जाने के बाद से उनकी छह साल की बेटी बीमार है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद बुधवार को नूरी की जमानत याचिका मंजूर कर दी।
यह भी पढ़ें- Irfan Solanki News : इरफान की बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन की नजरें टेढ़ी, इन जगहों पर फंसा रखी संपत्ति