हल्द्वानी: साहब! उपखनिज भंडारण से प्रभावित हो रही है खेती

हल्द्वानी: साहब! उपखनिज भंडारण से प्रभावित हो रही है खेती

हल्द्वानी, अमृत विचार। विकासखंड भीमताल के ग्राम डहरा के ग्रामीणों ने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से क्षेत्र में हो रहे उपखनिज भंडारण से खेती और बागवानी को बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने ज्ञापन देकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
 बुधवार को डहरा ग्राम विकास समिति के बैनर तले डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि कुमाऊं विकास निगम के पट्टे से उपखनिज रेता-पत्थर को आवासीय परिसर व बागवानी के समीप एकत्र किया जा रहा है।

इससे बागवानी और खेती प्रभावित हो रही है। वहीं, बारिश होने पर उपखनिज से खेतों में खड़ी फसल के भी नष्ट होने की संभावना है। कहा कि उपखनिजों के दबाव से पहाड़ों के दरकने की संभावना बढ़ गई है। आसपास रह रहे लोगों पर इसका शारीरिक व मानसिक प्रभाव पड़ रहा है।

कहा कि खनिज स्टॉक लगभग 3-4 बीघा के दायरे में हो रहा है। इसकी ऊंचाई 25 फिट से अधिक हो गयी है। भंडारण का कार्य मानकों के विपरीत हो रहा है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भंडारण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। इस पर डीएम ने एडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष दीवान सिंह रावत, भूपाल सिंह रावत, समाजसेवी हेमंत गौनिया, सुरेंद्र सिंह रावत, हेमंत रावत, निर्मला रावत आदि शामिल थे।

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग