हर दुखी और पीड़ित के साथ हमेशा खड़ी है सपा :पवन

हर दुखी और पीड़ित के साथ हमेशा खड़ी है सपा :पवन

अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी हर दुखी और पीड़ित के साथ सदा खड़ी है। पार्टी का ध्येय है कि कोई भी पीड़ित स्वयं को अकेला न पाए। यह बात पूर्वमंत्री तेज नारायण पांडेय ने ट्रेन से कट कर मरे दो सगे भाईयों के परिवार को ढांढस बंधाते हुए कही। 

पवन पांडेय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा रसड़ा पहुंचे थे। इसी गांव के दो सगे भाइयों लल्लन पाल एवं तुलसीराम पाल की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। सपा प्रतिनिधि मंडल सदस्यों के साथ शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। परिवार को आश्वस्त कराया कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। श्री पांडेय ने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए मदद प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल में मनोज जायसवाल, जगन्नाथ पाल, विजय बहादुर वर्मा, मोहम्मद शुऐब खान, अशोक पाल, तरजीत गौड़, विरेन्द्र वर्मा प्रधान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: प्रो. विनय पाठक मामले में सह अभियुक्त अजय मिश्रा को मिली जमानत