अयोध्या: थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे के इलाज को कबड्डी संघ अध्यक्ष ने दी मदद
14.jpg)
बीकापुर, अयोध्या, अमृत विचार। थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चे अक्षित मिश्रा के इलाज के लिए सहयोग करने वालों का कारवां बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने पीड़ित बच्चे के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। बता दें कि थैलीसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से विकासखंड बीकापुर के बैतीकला गांव निवासी अक्षत मिश्रा पुत्र अखिलेश मिश्रा जूझ रहा है। जिसके इलाज के लिए 13 लाख से अधिक रुपयों की दरकार है।
इसी के चलते कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने गांव जाकर इलाज के लिए 51 हजार रुपये व शिक्षण सामग्री का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि हर संभव मदद जारी रहेगी। विकास सिंह के घर पहुंचने से बच्चे के परिजन खुश दिखे। बच्चे के पिता अखिलेश मिश्रा ने कहा कि सहयोग काफी लोग कर रहे हैं लेकिन घर तक आने वालों में कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ही है। इस दौरान योगेश मिश्रा, राम सुरेश दूबे, वेद प्रकाश मिश्रा, सौरभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-परवरिश करने में हो रही थी परेशानी, इसलिए मार डाला, मां ही निकली मासूम बेटी की कातिल