कानपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बीफार्मा छात्र की मौत, दो दोस्त घायल, हेलमेट नहीं लगाया था

Kanpur Accident कानपुर के चकेरी में बीफार्मा छात्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।

कानपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बीफार्मा छात्र की मौत, दो दोस्त घायल, हेलमेट नहीं लगाया था

Kanpur Accident कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर फ्लाईओवर पर ट्रक की टक्कर से तीन छात्र घायल हो गए। हादसे में बीफार्मा छात्र की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Accident चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर फ्लाईओवर पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बीफार्मा छात्र की मौत हो गई। हादसे में दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। 

बर्रा-2 आजाद कुटिया निवासी निवासी नरेश दुग्गल दादा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करते है। उनका बेटा वरदान दुग्गल (20) एक्सेस कॉलेज से बी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार सुबह वह अपने दोस्त रतनलाल नगर निवासी रोहित साहू और सचेंडी के कटरा गांव निवासी सुशांत सिंह के साथ बाइक से कॉलेज जा रहा था। रोहित की बाइक को सुशांत चला रहा था।

श्याम नगर फ्लाईओवर पर पहुंचते ही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वरदान दुग्गल की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बाइक चला रहा छात्र हेलमेट नहीं लगाए था।