संकल्पशील शिक्षक और सहयोगपरायण व्यक्तित्व थे बाबूजी: राम भूषण
कार्यालय संवाददाता, अमृत विचार, अयोध्या। ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक स्व. बाबू नर्वदेश्वर सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर ग्रामोदय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक किट वितरित की गई। साथ ही मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामभूषण दास कृपालु जी महाराज ने संस्थान के संस्थापक स्व. बाबू नर्वदेश्वर सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षाविद् स्व. बाबूजी संकल्पशील शिक्षक और सहयोगपरायण व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। शिक्षित समाज की परिकल्पना उनके संकल्प में था जिसे पूरा करके भागीरथी साबित हुए। महंत कमलादास रामायणी ने कहा कि जिनकी पुण्यतिथि है वह कीरति भनिति भूति भलि सोई, सुरसरि सम सब कहं हित होई।
मतलब कीर्ति, कविता और संपत्ति वही उत्तम है जो गंगा जी की तरह सबका हित करे। उसी उदेश्य से आरंभ किया गया संस्थान आज सभी का हित करने का कार्य कर रहा है। एसएसबी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का जो दीपक संस्थापक ने जलाया था उसे उच्च शिक्षा के शिखर पर ले जाकर उनके पुत्रों ने साकार किया।
निदेशक डॉ. संदीप सिंह ने कहा कि संस्थान बाबू जी के संकल्पों को चरितार्थ करने की दिशा में प्रयत्नशील है। उनका निश्वार्थ सेवाव्रत ही हमारी प्रेरणा है। यह आयोजन ग्राम्यांचल में उच्च शिक्षा के अवसर सुलभ कराने की यात्रा का ही एक पड़ाव है। कार्यक्रम को नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्त, संस्थान के अध्यक्ष पीएन सिंह, जीपीएस के प्रधानाचार्य इंजीनियर दीपक सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं कवि अशोक टाटंबरी और योगेश चौहान ने अपनी कविताओं से लोगों को भाव विभोर किया। संचालन डॉ. रामकरन वर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: मनरेगा कार्यों को लेकर बुलाई जाय बैठक, एमएलसी ने सीडीओ को लिखा पत्र