Miss Universe के मंच पर भावुक हुईं Harnaaz Sandhu, ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान

Miss Universe के मंच पर भावुक हुईं  Harnaaz Sandhu, ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान

नई दिल्ली। Miss Universe 2022 का ताज USA की  R.Bonney Gabriel के सिर सजा है। Miss Universe को ताज पहनाने के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स भारत की हरनाज कौर संधू स्टेज पर पहुंचीं। जहां उनका जोरो शोरो से स्वागत किया गया। इस बीच हरनाज कौर संधू को भावुक होते हुए देखा गया। लेकिन इससे भी बढ़कर इस दौरान उनकी ड्रेस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह वाकई में खास और अनोखा था।

नमस्ते कहकर सभी का अभिवादन करते हुए हरनाज का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ, आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स के मंच पर उनका अपना अंतिम वॉक था। काले कपड़े पहने हरनाज संधू ने हवा में किस करते हुए अपने आंसू रोक लिए। वॉक के दौरान वह थोड़ा लड़खड़ा भी गई, और वो गिरते-गिरते भी बची। 

https://www.instagram.com/p/CnbAhIFAI8Q/

ड्रेस पर छपी थी दो बेहद खास लोगों की तस्वीर
पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की ड्रेस पर दो बेहद खास लोगों की तस्वीर छपी थी। हरनाज ने उन दो ग्रेट शख्सियत को ट्रिब्यूट दिया, जिन्होंने उनसे पहले दुनिया का नाम रोशन किया है। हरनाज की ड्रेस के पीछे मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन और मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता की फोटो छपी हुई थी। अब इसे फैन मूमेंट कहें, ट्रिब्यूट या कुछ और लेकिन हरनाज की ड्रेस ने सबका दिल जीत लिया।

हरनाज के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक गाउन चुना था। जिसे हेवी फ्लो मटेरियल से तैयार किया गया था। इसके साथ ही हरनाज के बाल वेवी स्टाइल में खुले हुए थे। जबकि स्मोकी और ब्रॉन्ज मेकअप हरनाज को ग्लैमरस लुक दे रहा था। वैसे तो हरनाज बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन ड्रेस का अंदाज देखकर हर भारतीय उनकी तारीफ करता नजर आया। 
 
हरनाज ने ई Miss Universe से कही खास बात
जैसे ही हरनाज़ संधू मंच पर चलीं, उनका वॉयसओवर बज उठा, "जब मैंने पहली बार मंच संभाला तब मैं 17 साल की थी और तब से मिस यूनिवर्स बनना मेरा लक्ष्य था। विश्व के नेताओं के समक्ष मासिक धर्म की समानता का विषय उनसे इस बातचीत को जारी रखने के लिए कह रहा है।" हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स संगठन को उनकी आवाज सुनने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। हरनाज संधू ने नई मिस यूनिवर्स को बताया, "इस साल को पूरी तरह से जीने के लिए याद रखें क्योंकि कल का वादा कभी नहीं किया जाता है।"

ये भी पढ़ें:- बच्चे को हाथ में लिए रोते हुए दया बेन का वीडियो वायरल, आखिर दिशा वकानी को क्या हुआ?