हरिद्वार: हाथी के हमले में मानसिक रूप से कमजोर महिला की मौत
On
हरिद्वार, अमृत विचार। एक मानसिक रूप से कमजोर महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई है। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि सरोज देवी (55) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी पूरनपुर की पिछले काफी समय से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। सरोज शनिवार सुबह को वन विभाग की हरनौल चेक पोस्ट के पास से जंगल की तरफ चली गई। जहां हाथी ने उस पर हमला कर दिया।
सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसओ रमेश तनवार ने बताया कि घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दे दी गई है।