UP MLC Election: मतदाताओं तक पहुंच कर BJP प्रत्याशी को दिलाएं जीत, बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी

UP MLC Election: मतदाताओं तक पहुंच कर BJP प्रत्याशी को दिलाएं जीत, बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी

संवाददाता, बहराइच, अमृत विचार। गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में जिला प्रभारी ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की बात कही। शहर स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने की।

बैठक में जिला प्रभारी नीरज सिंह ने स्नातक विधान परिषद के महत्व एवं निर्वाचन में प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह को जिताने की बात कही। पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह को विधान परिषद का वरिष्ठ एवं योग्य सदस्य बताया। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने की अपील की। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पदम सेन चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश के साथ काम करने की बात कही।

जिला संयोजक श्री नाथ शुक्ल ने विस्तार से सारी योजनाएं रचना प्रस्तुत की। सहसंयोजक ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं एमएलसी प्रतिनिधि डॉ श्रवण कुमार तिवारी एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष गुलाबचंद शुक्ला ने अपने अपने विचार रखे। सहसंयोजक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने सभी 13 मतदान स्थलों के संयोजको को मतदाता सूची उपलब्ध कराई। सभा में 16 एवं 17 जनवरी को मतदान केंद्र की आवश्यक बैठक कराने का भी निर्णय लिया गया।

21 जनवरी से 25 जनवरी तक  मतदाता सम्मेलन  कराने की बात कही। सभा का संचालन वरिष्ठ जिला भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने किया। बैठक में ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य तथा मतदान केंद्र प्रमुख एवं विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, जिला महामंत्री डॉ जितेंद्र पार्टी त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सत्या, उमाशंकर तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र, सतीश सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-देश के उत्थान में मातृशक्ति का योगदान अनुकरणीय: जिला प्रचारक