वाराणसी: मकर संक्रांति स्नान के लिए गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, स्नान-दान कर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

वाराणसी: मकर संक्रांति स्नान के लिए गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, स्नान-दान कर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

अमृत विचार, वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मां गंगा की अविरल धारा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर पहुंची। वहीं लोगों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने पाप धोए और गरीबों को दान कर पुण्य कमाया।

बता दें कि इस दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। इसके अलावा सभी घाटों पर एनडीआरएफ और जल पुलिस के साथ ही पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा। बता दें कि काशी में मकर संक्रांति का पर्व रविवार को भी मनाया जाएगा। हिंदू मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करना पुण्य माना गया है। वहीं इस पावन अवसर पर शनिवार को भोर से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे थे। इस दौरान अस्सी, दशाश्वमेध, पंचगंगा समेत सभी मुख्य घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पुरोहितों,पंडों, गरीबों और भिखारियों को दान दिया और उनकी सेवा की। इस दौरान भीड़ को देखते हुए मौके पर प्रशासन भी अलर्ट रहा। 

वहीं शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मौसम भी काफी मेहरबान रहा। इस दौरान सुबह से ही धूप निकल आई और स्नानार्थियों को काफी राहत मिली। ऐसे में खिली हुई धूप और साफ मौसम के बीच सुबह से ही पतंगबाजी देखने को मिली। वहीं आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों का नजारा बेहद खूबसूरत आया। 

ये भी पढ़ें- लखनऊ में MLC चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक जारी, कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद