बरेली: त्रिवेणी एक्सप्रेस में पुलिसकर्मी ने नाबालिग छात्रा को छेड़ा, गिरफ्तार

इलाहाबाद से पीलीभीत घर लौट रही थी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा, छात्रा को ट्रेन में अकेला पाकर पुलिस के सिपाही ने की छेड़छाड़

बरेली: त्रिवेणी एक्सप्रेस में पुलिसकर्मी ने नाबालिग छात्रा को छेड़ा, गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। लड़कियों का ट्रेनों के अंदर सफर करना सुरक्षित नहीं रहा। यह तब हो रहा है जब आरपीएफ व जीआरपी महिलाओं के साथ ट्रेनों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए मेरी सहेली नाम से अभियान चला रही है। ताजा मामला त्रिवेणी एक्सप्रेस का है। ट्रेन में नाबालिग छात्रा के साथ पुलिस के सिपाही पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा। हरकत में आई जीआरपी ने छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को जीआरपी थाने पहुंची 17 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। पीलीभीत स्थित अपने घर जाने के लिए इलाहाबाद से ट्रेन संख्या 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस में सवार हुई । उसका आरक्षण ट्रेन के कोच संख्या एस-7 की 72 नंबर बर्थ पर था। छात्रा ने बताया कि दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। यहां उसका कोच लगभग खाली हो चुका था। बरेली जंक्शन से ही ट्रेन में पुलिस का एक सिपाही चढ़ा और उसके पास आकर बैठ गया। ट्रेन बरेली जंक्शन से चल दी और वर्दी पहना सिपाही गलत तरीके से उसको छूने लगा। अकेला देखकर उसके साथ अश्लील हरकत की। 

सिपाही को धक्का देकर दूसरे कोच में गई और लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। शोर मचाना शुरू किया तो खुद को घिरता देख आरोपी सिपाही ने चलती ट्रेन से उसका ट्राली बैग नीचे चौपुला और सिटी के बीच फेंक दिया और खुद भी उतर गया। छात्रा ने बरेली सिटी पहुंचकर जीआरपी से शिकायत की। जीआरपी ने रेलवे ट्रैक पर छात्रा का सामान बरामद कर लिया गया। बरेली सिटी जीआरपी ने पूरे मामले की जानकारी बरेली जंक्शन जीआरपी को दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी सिपाही तौफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी सिपाही पुलिस लाइन बरेली में तैनात है।

जिम्मेदार बोले...
त्रिवेणी एक्सप्रेस में सफर कर रही छात्रा ने शिकायत की है कि वर्दी पहने एक सिपाही ने उसके साथ छेड़खानी की है। पीड़िता की निशानदेही पर आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान समय में आरोपी सिपाही पुलिस लाइन बरेली में तैनात है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है -देवी दयाल, सीओ जीआरपी।

ये भी पढ़ें- बरेली: किला पुल पर बड़ी वाहनों पर रोक, सर्विस रोड पर लगाए बैरियर