गरमपानीः शिक्षा के मंदिर में तोड़फोड़ मामले में एक माह बाद भी बेतालघाट पुलिस के हाथ खाली
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में स्थित जीआइसी में तोड़फोड़ की घटना का एक माह बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। थानाध्यक्ष बेतालघाट के अनुसार बीस से ज्यादा लोगों के बयान लिए जा चुके हैं। दावा किया कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जोशीमठ में NTPC के खिलाफ नाराजगी, 'NTPC GO BACK' के लगे पोस्टर- जानिये वजह
आठ जनवरी को अराजकतत्वों ने किया था तांड़व
धनियाकोट गांव में स्थित जीआइसी में बीते आठ जनवरी को अराजकतत्वों ने खूब तांडव मचाया था। तीन सीसीटीवी कैमरे उखाड़ डाले। प्रयोगशाला तथा विद्यालय परिसर में तोड़फोड़ करने के बाद चटाईयां भी आग के हवाले कर दी। सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः Joshimath Sinking : ISRO की सैटेलाइट तस्वीरों से बड़ा खुलासा, जोशीमठ केवल 12 दिनों में 5.4 सेमी धंसा
एक माह बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली
प्रधानाचार्य मनीष पंत ने बेतालघाट पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन घटना को एक माह बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना का खुलासा न होने से ग्रामीणों में भी नाराजगी है। वहीं विद्यालय में हुई घटना के कुछ दिन बाद भी गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस के आसपास भी रात के वक्त कुछ अराजकतत्वों की आवाजाही देखी गई। ग्रामीणों के हो हल्ला होने पर अराजक तत्व फरार हो गए। हालांकि पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद अराजक तत्वों का पता नहीं लग सका। अराजक तत्वों के सक्रिय होने से गांव के लोग भी दहशत में है।
यह भी पढ़ेंः गरमपानी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में पानी का अकाल
शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष कृपाल सिंह मेहरा ने भी घटना का खुलासा न होने पर गहरी नाराजगी जताई है। इधर बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार बीस से ज्यादा लोगों के बयान लिए जा चुके हैं। दावा किया कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।