संदीप सिंह मामला: इनेलो महिला यूनिट ने की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
भिवानी। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की महिला इकाई ने महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। इनेलो महिला विंग की भिवानी जिला प्रधान इंदु परमार और दादरी जिला प्रधान कांता श्यारोण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार एक तरफ जहां ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ का ढोंग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके मंत्री बेटियों का अपमान करते हैं, सरकार को चाहिए कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त करें।
उन्होंने आरोप लगाया कि महिला कोच उत्पीड़न मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिना किसी जांच के पीड़िता के आराेपों को अनर्गल बताकर खेल मंत्री को क्लीन चिट देने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मंत्री को बर्खास्त करना आवश्यक है क्योंकि उसके बिना निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।
ये भी पढ़ें- IPS Transfer: UP में 22 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, कई जिलों के कप्तान भी बदले, देखें लिस्ट