अस्सी घाट पहुंचे CM योगी, Cruise के रुट का किया निरीक्षण, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कल PM मोदी गंगा विलास क्रूज को यात्रा के लिए करेंगे रवाना
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अभी-अभी अस्सी घाट पहुंचे हैं। यहां सीएम ने उस रुट को देखा जिससे कल गंगा विलास क्रूज को पीएम मोदी वर्चुअली 3200 किलोमीटर की यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम योगी आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम योगी ने गंगा विलास क्रूज के बारे में भी जानकारी हासिल की है साथ ही वो पर्यटकों के लिए गंगा की रेती पर बसाई गयी टेंट सिटी का भी अवलोकन करेंगे।
गौरतलब है कि कल पीएम मोदी गंगा विलास क्रूज को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में विदेशी पर्यटकों के बीच सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे। क्रूज को रविदास घाट से यात्रा पर रावण किया जाएगा। यहां से सीएम योगी खोजवा स्थित आश्रम में रामानंदाचार्य जयन्ती के कार्यक्रम में शामिल होने। जिसके बाद मशहूर गायक शंकर महादेवन के सुरों से सजे एक संगीत कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ धाम जायेंगे। अस्सी घाट पर सीएम योगी के साथ अनिल राजभर और मंत्री दयाशंकर दयालु भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें -जल, थल और नभ तीनों रास्ते से वाराणसी आ सकेंगे श्रद्धालु :CM योगी