बाराबंकी: कोठी के जंगल में मिला युवक का शव, तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका

1 लाख 70 हजार लेकर बुधवार की शाम घर से निकले थे

बाराबंकी: कोठी के जंगल में मिला युवक का शव, तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका

अमृत विचार, बाराबंकी। सुबेहा नगर निवासी एक युवक की बुधवार की रात हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव कोठी के जंगल में पाया गया। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड भी बुला लिया गया है। तंत्रमंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। 

परिजनों के मुताबिक दिनेश कुमार सिंह बुधवार की शाम सात बजे घर से 1 लाख 70 हजार रुपये व चार डिब्बी सिगरेट व अगरबत्ती लेकर निकले थे। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। शव पाए जाने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। सुबह थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थोड़ी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। डाग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शव मिला गया है सर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। विवेचना की जा रही है। उधर लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में रुपए हड़पने के लिए होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: नहर में उतराता मिला होटल मजदूर का शव 

ताजा समाचार

Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला
अयोध्या: रामलला की शरण में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन-पूजन
कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा